कुल्लू/आनी: व्यापारियों को जीएसटी के बारे में जानकारी प्रदान करने और उनकी समस्याओं के निपटारे के लिए मंगलवार को आनी में राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शिविर का आयोजन किया. जिसमें आनी व्यापार मंडल के 60 से अधिक दुकानदारों ने भाग लिया.
व्यापारीयों को दी जीएसटी से सम्बंधित विस्तृत जानकारी
इस मौके पर सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अभिषेक शर्मा ने उपस्थित व्यापारियों को जीएसटी से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की और टैक्स से सम्बंधित उनकी समस्याओं को भी सुना. उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रत्येक जीएसटी धारक व्यापारी निर्धारित समय में अपने टैक्स की रिटर्न फाइल करें ताकि वे अनावश्यक जुर्माना भरने से बच सकें और सरकार के कोष में भी टैक्स के माध्यम से बढ़ोतरी हो सके.
पढ़ेंः-तेंदुए की खाल के साथ पकड़े गए आरोपियों को 6 मार्च तक न्यायिक हिरासत
सहायक आयुक्त अभिषेक शर्मा ने कहा कि मूल्य वर्धित कर(वैट) के लंबित मामलों के निपटारे के लिए सरकार ने लिगेसी केसीज रिजोल्यूशन के तहत एक विशेष योजना का प्रावधान किया है. जिसमें पिछले कईं सालों से वैट की अदायगी न कर पाने वाले व्यापारी को मूल कर का मात्र 10 प्रतिशत कर बिना किसी ब्याज अथवा जुर्माने के जमा करने की छूट दी गई है.
निर्धारित तिथि 21 मार्च से पूर्व अपना लंबित कर जमा करवाएं