कुल्लू: हिमाचल के सबसे ऊंचे आईस हॉकी रिंक में माइनस तापमान के बीच खेल गतिविधियां शुरू हो गई हैं. 12500 फीट ऊंचे लाहौल-स्पीति के काजा में शुक्रवार को पहली बार आईस हॉकी कोचिंग कैंप एवं टूर्नामेंट शुरू हुआ. यह टूर्नामेंट 20 से 29 दिसंबर तक चलेगा.
टूर्नामेंट की शुरूआत कृषि जनजातीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने की. इस दौरान कर्नल डॉ. जयप्रकाश डोगरा स्काउट बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. बता दें कि लद्दाख वुमन आईस हॉकी फाउंडेशन लेह और युवा सेवाएं और खेल विभाग काजा के सहयोग से कोचिंग कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें 45 छात्र-छात्राओं को खेल की बारीकियां सिखाई जाएंगी.
कार्यक्रम के दौरान रामलाल मारकंडा ने कहा कि लाहौल-स्पीति में विंटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं. आने वाले समय में यहां आईस हॉकी और स्कीइंग को प्रोत्साहित किया जाएगा. किब्बर में बर्फानी तेंदुआ देखने हर साल लाखों लोग आते हैं. ऐसे में आईस हॉकी स्टेडियम से भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.