हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माइनस तापमान के बीच शुरू हुई सबसे ऊंचे आइस हॉकी रिंक में खेल गतिविधियां - काजा के सबसे ऊंचे आईस हॉकी रिंक में खेल गतिविधियां शुरू

12500 फीट ऊंचे हिमाचल के सबसे ऊंचे आईस हॉकी रिंक काजा में खेल गतिविधियां शुरू हो गई हैं. लाहौल-स्पीति के काजा में शुक्रवार को पहली बार आईस हॉकी कोचिंग कैंप एवं टूर्नामेंट शुरू हुआ.

Sports activities begin at the highest ice hockey rink in Kaza
12500 फीट ऊंचाई पर शुरू हुई खेल गतिविधियां

By

Published : Dec 21, 2019, 1:51 PM IST

कुल्लू: हिमाचल के सबसे ऊंचे आईस हॉकी रिंक में माइनस तापमान के बीच खेल गतिविधियां शुरू हो गई हैं. 12500 फीट ऊंचे लाहौल-स्पीति के काजा में शुक्रवार को पहली बार आईस हॉकी कोचिंग कैंप एवं टूर्नामेंट शुरू हुआ. यह टूर्नामेंट 20 से 29 दिसंबर तक चलेगा.

टूर्नामेंट की शुरूआत कृषि जनजातीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने की. इस दौरान कर्नल डॉ. जयप्रकाश डोगरा स्काउट बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे. बता दें कि लद्दाख वुमन आईस हॉकी फाउंडेशन लेह और युवा सेवाएं और खेल विभाग काजा के सहयोग से कोचिंग कैंप लगाया जा रहा है. जिसमें 45 छात्र-छात्राओं को खेल की बारीकियां सिखाई जाएंगी.

खिलाड़ियो के साथ मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा

कार्यक्रम के दौरान रामलाल मारकंडा ने कहा कि लाहौल-स्पीति में विंटर स्पोर्ट्स की अपार संभावनाएं हैं. आने वाले समय में यहां आईस हॉकी और स्कीइंग को प्रोत्साहित किया जाएगा. किब्बर में बर्फानी तेंदुआ देखने हर साल लाखों लोग आते हैं. ऐसे में आईस हॉकी स्टेडियम से भी पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

टूर्नामेंट की शुरूआत करते हुए मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा.

रामलाल मारकंडा ने आईस हॉकी और स्कीइंग के लिए 15-15 लाख देने की घोषणा की. उन्होंने लद्दाख आईस वुमन हॉकी फाउंडेशन से आग्रह है किया कि स्पीति के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जाए, जिससे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यहां के युवा प्रतिनिधित्व कर सकें. शिविर के बाद प्रतिभागियों को एडवांस कोचिंग के लिए लद्दाख भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला से छीना रोजगार का साधन, फड़ी पर युवक ने किया जबरदस्ती कब्जा

एडीएम ज्ञान सागर नेगी ने कहा कि स्पीति में पांच महीनों तक बर्फ रहती है. इसके बाद भी यहां के लोग बेहतरीन जीवनयापन करते हैं. बता दें कि इस अवसर पर दौरान एसडीएम जीवन सिंह नेगी, टीएसी सदस्य राजेंद्र बोध, लोबजंग बोध, पलजोर बोध, डीएफओ हरदेव नेगी, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से स्कालजंग, मनोज कुमार नेगी, टशी ज्ञामछो तथा राकेश कुमार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details