हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अद्भुत हिमाचल: यहां अश्लील गालियों से भगाए जाते हैं भूत प्रेत, अंगारों पर नाचते हैं मुखौटाधारी - Local Language

कुल्लू की बंजार घाटी में फागली उत्सव सर्दियों में शुरू होता है. इस दौरान बंजार घाटी के गांव पढ़ारनी में 100 फीट की विशाल मशाल देवघर में प्रज्वलित की जाती है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 9, 2019, 9:31 AM IST

कुल्लू: अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध देवभूमि हिमाचल पुरातन इतिहास के कई पन्नों को समेटे हुए हैं. यहां कई पीढ़ियों पुरानी परंपराएं आज भी निभाई जा रही हैं. यही कारण है कि यहां प्राचीन संस्कृति आज भी जिंदा है. इसी का एक जीता जागता उदाहरण फागली उत्सव है.

  • क्या है फागली उत्सव:
  • फागली उत्सव में अश्लील जुमलों के साथ होता है मुखौटा नृत्य
    मुखौटा नृत्य
  • देवघर में प्रज्वलित की जाती है 100 फीट की विशाल मशाल
    मशाल
  • जलती मशाल के साथ नाचते-कूदते हैं मुखौटाधारी
    मशाल को ले जाते लोग
  • स्थानीय बोली में मुखौटाधारी को कहा जाता है मढयाले
    मढयाले
  • बर्फ से जाम पानी के कुंड में बैठते हैं देवगुर
  • दैत्य रूपी मुखौटों की लोग करते हैं पूजा
  • कांढी गांव में आयोजित होता है दैत्य संसद
  • अंत में होता है देव-दैत्यों का युद्ध
  • दैत्यों को हराकर स्थापित किया जाता है देवताओं का सम्राज्य

ये भी पढे़ं-24 करोड़ की लागत से तैयार अटल सदन की सरकार ने नहीं ली सुध, 7 महीने बीतने पर भी लोगों नहीं मिल रही सुविधा

यहां अश्लील गालियों से भगाए जाते हैं भूत प्रेत
कुल्लू की बंजार घाटी में फागली उत्सव सर्दियों में शुरू होता है. उत्सव के दौरान गांव में अश्लील जुमलों के साथ मुखौटा नृत्य किया जाता है. इस दौरान बंजार घाटी के गांव पढ़ारनी में 100 फीट की विशाल मशाल देवघर में प्रज्वलित की जाती है. इस मशाल को उठाकर ग्रामीण दूसरी रियासत पलदी घाटी के लिए कूच करते हैं. सुबह होने तक सैंकड़ों लोग व दर्जनों मुखौटाधारी जलती मशाल के साथ नाचते-कूदते कांढ़ी चौका स्थान पर पहुंचते हैं. कांढ़ी चौका पहुंचने पर सैकड़ों मुखौटाधारी जिन्हें स्थानीय बोली में मढयाले कहा जाता है उनका सामूहिक नृत्य होता है.

वीडियो

इस उत्सव में खास बात ये देखने को मिलती है कि कांढ़ी चौका के मैदान में विराजमान देवता करथानाग के मंदिर में देवगुर बर्फ से जाम पानी के कुंड में सुबह से शाम तक बैठकर लोगों को आशीर्वाद देते हैं और सालभर की भविष्यवाणी करते हैं.

ये भी पढ़ें-अद्भुत हिमाचल: गद्दी समुदाय की है एक अलग पहचान, आज भी संजोए हुए है अपनी कला और संस्कृति

देवता व दैत्यों के युद्ध से जोड़ा जाता है फागली उत्सव
परंपरा के अनुसार माना जाता है कि प्राचीन काल में देवता व राक्षसों का युद्ध हुआ था, जिसमें दैत्यों की हार हुई थी. तब दैत्यों ने देवताओं से ये मांग की थी कि साल में सिर्फ दो दिन उन्हें वर्फ में साम्राज्य दिया जाए. मान्यता है कि देव व दैत्य युद्ध में हारे हुए दैत्यों के प्रतीक मुखौटों के रूप में आज भी देवभूमि में धरोहर के रूप में विराजमान हैं. इन दो दिनों में इन दैत्य रूपी मुखौटों की लोग पूजा करते हैं.

मुखौटाधारी

वहीं, बंजार घाटी के अलावा सराज घाटी की बूंगा व गोपालपुर कोठी में भी फागली उत्सव मनाया जाता है. यहां आखिरी दिन कांढी गांव में दैत्य संसद का आयोजन होता है, जिसमें मुखौटाधारी दैत्यों का अश्लील जुमलों के बीच नृत्य होता है. अंत में देव व दैत्यों का युद्ध होता है. फिर से एक बार दैत्यों को हराकर देवताओं का सम्राज्य स्थापित किया जाता है.

ये भी पढ़ें-इस गांव में है दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र, यहां चलता है देवता का राज!

ABOUT THE AUTHOR

...view details