कुल्लू: अगर कोई आपसे पूछे कि दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी रोड टनल कहां है, तो आप बेझिझक होकर इसके जवाब में अपने देश यानि भारत का नाम कह सकते हैं. जी हां दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी रोड टनल है हिमाचल के मनाली में और इसका नाम है अटल टनल रोहतांग. पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर इस टनल का नामकरण हुआ है.
अब मनाली अपनी प्राकृतिक सुंदरता के अलावा इस टनल के लिए भी जाना जाएगा. यह टनल दक्षिण में रोहतांग दर्रे के एक छोर से शुरू होकर उत्तरी छोर पर लाहौल स्पीति को जोड़ती है. 10 हजार फीट की ऊंचाई पर बनी ये टनल भारत में अपनी तरह का एक इंजनीयरिंग लैंडमार्क है.
यह टनल लाहौल-स्पीति और लेह के लिए एक वैकल्पिक ऑल वेदर कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. इससे पहले सर्दियों में लाहौल घाटी का संपर्क करीब 6 महीने तक बाकी देश और दुनिया से कट जाता था और हेलीकॉप्टर सेवा ही एक मात्र विकल्प बचता था, लेकिन इस टनल के बन जाने से अब लाहौल वासियों को काफी राहत मिलेगी. टनल की वजह से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हुई है.
दुनिया की सबसे ऊंची और सबसे लंबी रोड टनल है. घोड़े के नाल के आकार में बनी इस सुरंग लंबाई 9.2 किलोमीटर है. टनल में हर 60 मीटर की दूरी पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं. सुरंग के भीतर हर 500 मीटर की दूरी पर इमरजेंसी एग्जिट हैं. किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए फाइटर हाइड्रेंट लगाए गए हैं. टनल की चौड़ाई 10.5 मीटर है. इसमें दोनों ओर 1-1 मीटर के फुटपाथ बनाए गए हैं.
अटल टनल प्रोजेक्ट की लागत 2010 में 1,700 रुपये से बढ़कर सितंबर 2020 तक 3,200 करोड़ रुपये हो गई. सुंरग में दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही हो पाएगी यानी कि यह डबल लेन है. यह देश की पहली ऐसी सुरंग होगी जिसमें मुख्य सुरंग के भीतर ही बचाव सुरंग बनाई गयी है.