कुल्लू:प्रदेश में अब पर्यटन के क्षेत्र में चहलकदमी बढ़ गई है और पर्यटकों के आने से कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं. जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर्यटन के क्षेत्र में एक नया नाम जुड़ गया है. अब कुल्लू मनाली आने वाले पर्यटक को घूमने के लिए एक नई जगह मिल गई है और इससे भी जिला के पर्यटन को ज्यादा बेहतर होने में मदद मिलेगी.
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के बाद अब अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी. इससे पहले बर्फ से ढके रोहतांग के नजारे को हर साल लाखों पर्यटक निहारते थे, लेकिन अब अटल टनल भी नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी. अटल टनल के उद्घाटन के बाद से ही रोजाना सैंकड़ों गाड़ियां लाहौल का रुख कर रही हैं.
ऐसे में लाहौल घाटी के पर्यटन को भी इससे संजीवनी मिलेगी और कोरोना से हुए करोड़ों के नुकसान से उबरने में भी यह टनल पर्यटन कारोबार से जुड़े हजारों लोगों की मदद करेगी. जिला कुल्लू के बंजार व मनाली में अब रोजाना पर्यटकों की सैंकड़ों गाड़ियां प्रवेश कर रही हैं और अब होटल कारोबार के साथ जुड़ी अन्य पर्यटन गतिविधियों को भी हिम्मत मिल रही है, लेकिन कोरोना के चलते हुए कोरोड़ों के नुकसान की भरपाई आखिर कैसे होगी. इसकी पर्यटन कारोबारियों को चिंता सताए जा रही है.
जिला कुल्लू में हर साल करीब 500 करोड़ का पर्यटन कारोबार होता है जिसमें होटल से लेकर गाइड, टैक्सी चालक, रेस्टोरेंट और साहसिक गतिविधियां शामिल हैं. वहीं, जिला कुल्लू में हर साल करीब 40 लाख पर्यटक हसीन वादियों में दस्तक देते हैं, लेकिन साल 2020 में अभी तक यह आंकड़ा 1 लाख भी पार नहीं कर पाया है. अब सरकार ने सभी गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत तो दे दी है, लेकिन पिछली नुकसान की भरपाई कैसे हो इस बारे अभी भी पर्यटन से जुड़े लोग पशोपेश में है.
होटल कारोबार पर और होटल कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि जब कोरोना आया तो अचानक सब कुछ बंद हो गया और हालात ऐसे हो गए कि स्टाफ को सैलरी देने के भी लाले पड़ गए. बाद में कुछ हालात सुधरे और अब सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को शुरू किया. अब भी हालत सुधरी नहीं है और कोरोना के दौरान हुए नुकसान की भरपाई इस साल होना असंभव है. उम्मीद है कि पर्यटन कारोबार बेहतर तरीके से चले ताकि होटल में कार्य कर रहे हजारों लोगों को रोजगार मिलता रहे.
टैक्सी चालकों के कारोबार में भी नहीं कोई सुधार