कुल्लू: नशे के विरुद्ध शुक्रवार से प्रदेश भर में शुरू हुए एक महीने के विशेष अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग ने कुल्लू जिला में विशेष प्रबंध किए हैं. नशा छोड़ने के इच्छुक लोगों के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के अलावा नागरिक अस्पताल मनाली और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेगूबेहड़ में भी एक महीने के अभियान के दौरान हर रविवार को विशेष ओपीडी लगाई जाएगी.
कुल्लू अस्पताल की पहल, नशा छुड़ाने के लिए रविवार को लगेगी विशेष ओपीडी
प्रदेश भर में नशे के खिलाफ शुरु किए गए एक महीन तक चलने वाले अभियान के तहत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की तरफ से प्रशासन की हर संभव सहायता की जा रही है. नशा मुक्ति के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा विशेष ओपीडी लगाई जाएगी.
अभियान के शुरुआत करते समय क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. भारत भूषण कटोच ने सभी चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों और आम लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई. डॉ. भारत भूषण कटोच ने बताया कि 15 दिसंबर तक चलने वाले विशेष अभियान के दौरान जिला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि किन्हीं कारणों से नशे की लत में फंसे लोगों का इलाज संभव है और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू के कमरा नंबर 108 में ऐसे लोगों के इलाज की सुविधा मौजूद है.
डॉ. भारत भूषण कटोच ने बताया कि मनाली और तेगूबेहड़ अस्पताल में भी 15 दिसंबर तक हर रविवार को नशा मुक्ति ओपीडी की व्यवस्था की गई है. नशा छोड़ने के इच्छुक लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. डॉ. कटोच ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान नुक्कड़ नाटकों, भाषण प्रतियोगिताओं, आईपीसी मीटिंग के माध्यम से भी लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाया जाएगा.