हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

SP कुल्लू ने खून दान कर बचाई मरीज की जान, युवाओं से की नशा छोड़ समाज में भागिदारी बढ़ाने की अपील - महिला को रक्तदान कर जान बचाई

एसपी कल्लू गौरव सिंह ने एक बार फिर जरूरत पड़ने पर एक महिला को रक्तदान कर जान बचाई. एसपी ने युवाओं को नशे से दूर रहने के साथ समाज में अपना सहयोग बढ़ाने की अपील भी की.

sp kullu donated blood in emergency

By

Published : Nov 4, 2019, 8:16 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 9:45 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में एसपी गौरव सिंह कुल्लू में नशे को खात्म कने को लेकर कार्रवाई में जुटे हुए हैं. साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कुल्लू अस्पताल में रक्तदान कर एक बार फिर एक मरीज को जीवन दान दिया है.

बता दें कि इससे पहले भी एसपी गौरव सिंह कुल्लू अस्पताल में रक्तदान कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार को कुल्लू अस्पताल में भर्ती एक महिला पुष्पा सूद को चार यूनिट ए पॉजिटिव खून की जरूरत थी. जब उन्हें इस बात की सूचना मिली तो वह तुरंत अपने कार्यालय से कुल्लू अस्पताल पहुंच गए. ब्लड बैंक की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद एसपी गौरव सिंह ने रक्तदान कर महिला की सहायता की.

वीडियो.

एसपी कुल्लू ने युवाओं से आग्रह किया कि वह नशे से दूर रहें और समाज में लोगों की जरूरतों को पूरा करने में अपना सहयोग देते रहें. उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से व्यक्ति अपने जीवन में कई जिंदगियों को बचा सकता है और एक स्वस्थ शरीर से निकला दूसरे व्यक्ति को स्वस्थ जीवन दे सकता है.

Last Updated : Nov 4, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details