आनी/कुल्लू: उपमंडल आनी की निरमंड तहसील के ब्रौ क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. इसके बाद एसडीएम आनी चेत सिंह ने क्षेत्र के कुछ इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. एसडीएम की ओर से जारी आदेशों के अनुसार ब्रौ क्षेत्र का क्रांति चौक से सोसायटी और ब्रौ पुल तक का क्षेत्र (बाजार को मिलाकर) कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके साथ अप्पर ब्रौ, कोर जोन- जघून और रोपड़ू (बाजार को मिलाकर) को बफर जोन में शामिल किया गया है.
कोरोना मामलों के बाद कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन
इन क्षेत्रों में जरूरी सामान की होम डिलीवरी प्रशासन की ओर से जाएगी. साथ ही कंटेनमेंट जोन में कोई भी व्यक्ति न तो पैदल और न ही वाहन द्वारा व्यर्थ में इधर उधर घूम सकता है. न ही किसी सार्वजनिक रास्ते या स्थान पर खड़ा हो सकता है. ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और आगामी आदेशों तक प्रभावी माने जाएंगे. इन क्षेत्रों में बैंक और पोस्ट ऑफिस 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. आवश्यक वस्तुओं जैसे करियाना, दूध, सब्जी और मीट आदि की दुकानें संबंधित पंचायत प्रधान और सचिव के निर्देशों के हिसाब से खुली रहेंगी. इन आदेशों का उल्लंघन करते हुए अगर कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.