कुल्लू: जिला कुल्लू की हर पंचायत तक पहुंचने के लिए जहां जिला परिषद कुल्लू द्वारा कुल्लूत अभियान चलाया गया है. वहीं, इस दौरान पंचायतों में जाकर लोगों की समस्याओं का भी समाधान किया जा रहा है. इसी कड़ी में महाराजा कोठी के दोहरा नाला में एक बुजुर्ग के घर में भी सालों बाद रोशनी हुई. जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने भारी बारिश के बीच बुजुर्ग के छोटे से घर में सोलर लाइट लगाई, ताकि रात के समय बुजुर्ग अंधेरे में ना रहे.
आर्थिक बदहाली के कारण नहीं है घर में बिजली का मीटर: दोहरा नाला के रहने वाले बुजुर्ग बहादुर सिंह अपने घर में अकेले रह रहे हैं और आर्थिक रुप से कमजोर होने के चलते वह अपने घर में बिजली का मीटर भी नहीं लगा पाए थे. इससे पहले बुजुर्ग अपने रिश्तेदारों के घर रहते थे, लेकिन पिछले करीब 20 सालों से वह अकेले अपने छोटे से लकड़ी के मकान में रह रहे हैं. बुजुर्ग की आर्थिक हालत अच्छी नहीं है. जिस कारण वह अपने घर में बिजली का मीटर लगाने के लिए दस्तावेज की प्रक्रिया को पूरा नहीं कर पाए.
भारी बारिश में रोशनी से नहाया बुजुर्ग का घर: ऐसे में जिला परिषद सदस्य गुलाबचंद के द्वारा बहादुर सिंह को ढालपुर लाया गया और जिला परिषद कुल्लू के अध्यक्ष पंकज परमार ने बुजुर्ग की समस्या को सुना. वहीं, समस्या के समाधान के लिए जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार भारी बारिश में चलकर बुजुर्ग के घर पहुंचे और वहां पर अब एक सोलर लाइट स्थापित की गई है.