हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

समाजसेवी निहाल की पुण्यतिथि पर कराटे अकादमी के सदस्यों ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित - Nihal's death anniversary

ढालपुर के रथ मैदान में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए निहाल कराटे अकादमी के सदस्यों ने स्वर्गीय निहाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, इस दौरान कुल्लू शहर में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया

Socialist Nihal's death anniversary
समाजसेवी निहाल की पुण्यतिथि

By

Published : May 29, 2020, 11:23 PM IST

कुल्लू: निहाल कराटे प्रशिक्षण संस्थान ने अपने गुरू स्व. निहाल की पुण्यतिथि के अवसर पर ढालपुर में कोरोना योद्धा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया. इस दौरान निहाल अकादमी के सदस्यों की ओर से सफाई कर्मचारियों को मास्क भी बांटे गए.

वीडियो.

ढालपुर के रथ मैदान में कार्यक्रम का आयोजन करते हुए स्व निहाल के शिष्यों और निहाल कराटे अकादमी के सदस्यों ने अपने गुरू को पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वहीं, इस दौरान कुल्लू शहर में सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया गया. इस दौरान अकादमी के सदस्यों ने सभी सफाई कर्मियों को मास्क भी वितरित किए. उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं के लिए भी उनका आभार जताया गया.

अकादमी के सदस्य हरीश शर्मा ने कहा कि सेंसाई निहाल ने अपने जीवन काल में महिलाओं व किशोरियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने का एक अहम जिम्मा उठाया था. जो वह पूरी निष्ठा के साथ पूरा कर रहे थे, लेकिन एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. उसके बाद भी लगातार अकादमी के सदस्य उनके सपने को पूरा कर रहे हैं.

हरीश शर्मा ने कहा कि सेंसाई निहाल की पुण्यतिथि के अवसर पर सफाई कर्मचारियों को विशेष सम्मान दिया गया और उनकी सुरक्षा के लिए उन्हें मास्क भी वितरित किए गए. स्व. निहाल ने अपने जीवन काल में जिला कुल्लू के विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया था और वे लगातार महिलाओं व छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाते रहते थे, ताकि आपात स्थिति में महिलाएं अपनी रक्षा करने में सक्षम हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details