हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी की चेतावनी को लेकर प्रशासन अलर्ट, कुल्लू एसपी ने की ये अपील - Snowfall warning issued in Kullu

कुल्लू में बर्फबारी की चेतावनी को लेकर प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. मौसम विभाग की ओर से शनिवार और रविवार को भारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.

Meteorological Department warns of snowfall in Kullu
फोटो

By

Published : Jan 23, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 1:04 PM IST

कुल्लूः जिला में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जबकि निचले इलाकों में हल्की धूप खिली हुई हैं. घाटी में दोपहर के समय भी ठंड का माहौल है, जिससे लोग अपने घरों से कम बाहर निकल रहे हैं.

मौसम विभाग ने दी बर्फबारी की चेतावनी

मौसम विभाग की ओर से शनिवार और रविवार को भारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. सुबह के समय रोहतांग व धुंधी में हल्की बर्फबारी हुई है, जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अटल टनल रोहतांग की तरफ जाने वाले वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद कर दी गई है.

एसपी ने लोगों से की अपील

कुल्लू एसपी गौरव सिंह ने पर्यटकों व लोगों से पहाड़ी व बर्फीले क्षेत्रों की तरफ न जाने की अपील की है. बर्फबारी के दौरान कोहरा, सड़कों पर फिसलन, भूस्खलन और हिमस्खलन का खतरा रहता है, जिसको देखते हुए अटल टनल रोहतांग, कोठी, गुलाबा की तरफ पर्यटकों की आवाजाही रोकी गई है. मौसम की सिथति बेहतर होने के बाद ही पर्यटकों को जाने की अनुमति दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः-702 ग्राम चरस के साथ दो गिरफ्तार, पंजाब के रहने वाले हैं दोनों आरोपी

Last Updated : Jan 23, 2021, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details