कुल्लू:हिमाचल प्रदेश में जहां मौसम विभाग ने मौसम के खराब रहने की चेतावनी जारी की है तो वहीं लाहौल स्पीति में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. यहां आज सुबह से ही मौसम खराब बना हुआ है. वहीं, अटल टनल के दोनों छोर पर फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसके चलते जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है. प्रशासन ने पर्यटकों के लिए हिदायत जारी की है, ताकि बर्फबारी के दौरान पर्यटकों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
हालांकि अभी सोलंगनाला से लाहौल की ओर पर्यटकों की आवाजाही जारी है, लेकिन अगर मौसम और खराब होता है तो सोलंगनाला से आगे जाने पर पर्यटकों को रोक दिया जाएगा. इसके अलावा रोहतांग दर्रा व लाहौल स्पीति की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी का दौर जारी है. जिसके चलते एक बार फिर लाहौल घाटी में ठंड बढ़ गई है. वहीं, जिला कुल्लू के निचले इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. हालांकि बीते दिनों मौसम साफ होने के चलते पारा बढ़ गया था, लेकिन अब एक बार फिर से मौसम में ठंडक आ गई हैय