मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है. मौसम के करवट लेते ही मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी का दौर शुरु हो गया है. नवंबर के महीने में लगातार हो रही बर्फबारी से पहाड़ बर्फ की सफेद चादर ओढ़ चुके हैं. वहीं, घाटी के मैदानी क्षेत्रों में जमकर बारिश हो रही है.
मनाली में पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की सफेद 'चादर', पर्यटकों के चेहरे खिले - घाटी में हुई बर्फबारी
पर्यटन नगरी मनाली बर्फ की चाह रखने वालों का मन पसंद पर्यटक स्थलों में से एक माना जाता है. ऐसे में शुक्रवार रात मनाली के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी शुरु हो गई है.
snowfall started in manali
बता दें कि घाटी में पिछले दो दिन से गुनगुनी धूप खिली हुई थी, शुक्रवार रात को एक बार फिर मौसम के करवट बदलते ही मनाली के आस पास की उंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली. घाटी में हुई बर्फबारी के इस मनमोहक नजारों को देखने के लिए के अब पर्यटकों ने भारी संख्या में मनाली का रूख करना शुरू कर दिया है.