हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पर्यटन नगरी में बर्फबारी से सुहाना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ - हिमाचल नयूज

पर्यटन नगरी मनाली सहित सोलंगनाला में बर्फबारी का दौर गुरुवार को फिर शुरू हो गया है. इसी बीच सैलानियों ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया.

बर्फबारी का दौर जारी

By

Published : Mar 14, 2019, 8:57 PM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली सहित सोलंगनाला में बर्फबारी का दौर गुरुवार को फिर शुरू हो गया है. इसी बीच सैलानियों ने भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया.

गुरुवार को मनाली के सोलंगनाला व फातरू में हो रही बर्फबारी ने जहां सैलानियों को खुश कर डाला, वहीं पर्यटन करोबारियों के चेहरे भी इस दौरान खिले नजर आए. बहराल मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू होने से पर्यटकों का सैलाब उमड़ना शुरू हो गया है.

बर्फबारी का दौर जारी

बता दें कि सोलंगनाला, कोठी, गुलाबा, मढ़ी में सुबह से ही बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था. बर्फबारी होने से जहां तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, वहीं, ये पहला मौका है, जब मार्च के मध्य में भी मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में भारी हिमपात हो रहा है.

बर्फबारी का दौर जारी

पर्यटक स्थल में हो रही बर्फबारी ने जहां अगामी समर सीजन को रफ्तार देने का काम किया है, वहीं, सैलानी ट्रेवल एजेंसियों को फोन करके घाटी में हो रही बर्फबारी की जानकारी हासिल कर रहे हैं. ऐसे में मनाली के 40 फीसदी होटल एडवांस में ही समर सीजन के लिए बुक हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details