हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बारालाचा घाटी में फिर हुई बर्फबारी, मनाली-लेह सड़क मार्ग पर रेंग-रेंग कर चल रहे वाहन

केलंग से 35 किलोमीटर दूर जिंगजिंगबार से लेकर भरतपुर तक बर्फ की गैलरी बनी हुई है. जिस कारण वहां से वाहन गुजारने हो तो कई बार पास न मिलने के चलते लंबा जाम लग जाता है और जाम के चलते सैलानियों को घंटों वाहनों में ही बैठना पड़ रहा है.

जिंगजिंगबार में लगा जाम

By

Published : Jun 20, 2019, 10:32 AM IST

कुल्लूः देश के सबसे ऊंचे सड़क मार्ग मनाली-लेह पर बर्फ एक बड़ी परेशानी बनी हुई है. बीआरओ ने मनाली लेह सड़क मार्ग को बहाल तो कर दिया है, लेकिन इस सड़क मार्ग में वाहनों को पास लेने की कोई व्यवस्था नहीं है.

जिंगजिंगबार में लगा जाम

कारणवंश सैलानियों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है. मनाली लेह-सड़क मार्ग के बीच रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा दर्रे में बर्फ के पहाड़ खड़े हैं. बीती देर शाम भी बारालाचा दर्रे में 10 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है.

वहीं, केलंग से 35 किलोमीटर दूर जिंगजिंगबार से लेकर भरतपुर तक बर्फ की गैलरी बनी हुई है. जिस कारण वहां से वाहन गुजारने हो तो कई बार पास न मिलने के चलते लंबा जाम लग जाता है और जाम के चलते सैलानियों को घंटों वाहनों में ही बैठना पड़ रहा है.

वाहन चालकों का कहना है कि जिंगजिंगबार से लेकर भरतपुर व केलंग सराय तक बर्फ की बनी गैलरी में कई जगह पास देने के लिए कोई जगह नहीं है. ऐसे में अगर वाहन आमने-सामने हो जाए तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

वाहन चालको ने बीआरओ से आग्रह किया कि बारालाचा दर्रे में भी पास देने के लिए सड़क के किनारे से बर्फ को हटाया जाए ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति ना बन पाए. एसपी लाहौल-स्पीति राजेश धर्मानी ने बताया कि ट्रैफिक को सुचारू रखने व बारालाचा दर्रे सहित सरचू में आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखने के लिए सरचू में पुलिस पोस्ट तैनात कर दी गई है. तंग स्नो गैलरी ट्रैफिक जाम का कारण बन रही है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस ट्रैफिक सुचारू करने को हर संभव प्रयास कर रही है.

वहीं, बीआरओ के कमांडर कर्नल उमाशंकर ने बताया कि सड़क मार्ग की बहाली का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया गया है और अब लेह सड़क की मरम्मत का कार्य भी किया जा रहा है. वाहन चालको को ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए भी बर्फ को काटकर पास देने के लिए जगह बनाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details