कुल्लूः पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल में हुई बर्फबारी के चलते शुक्रवार को अटल टनल सैलानियों के लिए बंद रही. वहीं, हिमपात के बाद मनाली-केलांग सड़क में बर्फ जमने से सफर जोखिम भरा हो गया है.
फोर व्हील ड्राइव वाहन चलने भी हुए मुश्किल
सुबह के समय फोर व्हील ड्राइव वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वीरवार को दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच 400 से अधिक पर्यटक वाहनों ने पर्यटनस्थल सिस्सू में दस्तक दी. सिस्सू में बर्फ की हल्की परत बिछी थी. जिस पर पर्यटकों ने खूब आनंद लिया.
पर्यटकों ने बर्फ का लिया आनंद
पर्यटकों ने बर्फ के खेलों का आनंद लिया व फोटोग्राफी कर शीत मरुस्थल लाहुल घाटी को कैमरे में कैद किया. वहीं, शुक्रवार को मनाली-केलांग सड़क में बर्फ जमने के कारण सुबह के समय फोर व्हील ड्राइव वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.