हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में गिरे बर्फ के फाहे, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी - manali news

पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर बारिश-बर्फबारी का दौर दिन भर चलता रहा. मनाली के सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी और मढ़ी में दोपहर तक हिमपात हुआ. वहीं मनाली घूमने आए सैलानियों ने इस दौरान बर्फ के बीच जमकर मस्ती की.

Snowfall in manali
मनाली में बर्फबारी

By

Published : Jan 5, 2020, 8:56 AM IST

कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली में एक बार फिर बारिश- बर्फबारी का दौर दिन भर चलता रहा. मनाली के सोलंगनाला, गुलाबा, कोठी और मढ़ी में दोपहर तक हिमपात हुआ. वहीं मनाली घूमने आए सैलानियों ने इस दौरान बर्फ के बीच जमकर मस्ती की.

सोलंगनाला में दिन भर सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ी रही. यहां सैलानियों ने स्नो मैन बना जमकर फोटो शूट किया. साथ ही स्की का भी आनंद लिया. बता दें कि बारिश-बर्फबारी के बीच मनाली के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

बर्फबारी के बीच फोटो खींचते पर्यटक

उधर, पर्यटन करोबारियों ने कहा कि साल के पहले माह जनवरी में हो रही बर्फबारी मनाली के विंटर सीजन को रफ्तार दे रही है. इससे अगामी दिनों में भी सैलानियों की चहल कदमी मनाली में बढ़ेगी. वहीं इस का फायदा पर्यटन करोबारियों को होगा.

वीडियो रिपोर्ट

सोलंगनाला के अलावा शनिवार को कोठी और गुलाबा में भी सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली. यहां पर सैलानियों ने बर्फबारी का जमकर आनंद उठाया. सुबह से ही सोलंगनाला, गुलाबा, मढ़ी समेत घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी का दौर शुरू हो गया था. वहीं, सैलानी भी घाटी में हो रहे हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए मनाली के स्नो प्वाइंट्स पर पहुंच गए थे.

पलचान में सैलानियों को खराब मौसम के बीच खासी भीड़ देखने को मिली. वहीं, सैलानियों ने यहां बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती की. सैलानियों ने कहा कि मनाली में आकर उनकी बर्फ देखने की हसरत भी पूरी हो गई. इससे पहले उन्होंने फिल्मों में ही पहाड़ों पर बर्फबारी होती देखी थी.

दिल्ली से मनाली परिवार संग घूमने आए सैलानियों ने कहा कि मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में हल्का हिमपात होने की बात सुनकर उन्होंने सोलंगनाला का रुख किया. उन्होंन कहा बर्फबारी के बीच उन्होंने जमकर मस्ती की. साथ ही उन्होंने अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर मनाली की बर्फबारी की तस्वीरों को भी साझा किया.

ये भी पढ़ें: विंटर कार्निवाल: विंटर क्वीन ऑफ द इयर ताज के लिए रैंप पर उतरीं 25 हसीनाएं

ये भी पढ़ें: आज 10 जिलों में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन, शिमला ग्रामीण क्षेत्र में सीएम करेंगे जनसंपर्क अभियान की शुरुआत

ABOUT THE AUTHOR

...view details