हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाहौल में बर्फबारी का दौर जारी: बिजली-पानी के लिए लोग परेशान, मनाली - केलांग रोड बंद - Bad weather in Himachal today

लाहौल घाटी में बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बिजली जहां गुल हो गई है. वहीं,पीने के पानी के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बर्फबारी के कारण मनाली - केलांग सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई है.(snowfall in lahaul)

लाहौल में बर्फबारी का दौर जारी
लाहौल में बर्फबारी का दौर जारी

By

Published : Feb 11, 2023, 1:23 PM IST

लाहौल में बर्फबारी का दौर जारी

लाहौल स्पीति/कुल्लू:लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है. शनिवार को भी घाटी के विभिन्न इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी रहा. वहीं, बर्फबारी के कारण मनाली से केलांग सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है. इसके अलावा मनाली के नेहरू कुंड से आगे भी वाहनों की आवाजाही को भी रोका गया है.

लाहौल घाटी में बर्फबारी से बिजली ठप:लाहौल घाटी में बीते 2 दिनों से हो रही बर्फबारी के कारण कई स्थानों पर बिजली व्यवस्था ठप हो गई है.वहीं ,पेयजल समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ रहा है. लाहौल घाटी में हालांकि, बीते दिनों लोक निर्माण विभाग ने भीतरी इलाकों की सड़कों को खोलने का कार्य शुरू किया था, लेकिन एक बार फिर से हुई बर्फबारी के कारण सड़क बहाली का कार्य रुक गया है.

हिमस्खलन का खतरा बढ़ा: ऐसे में जगह-जगह हिमस्खलन होने का खतरा भी बढ़ गया है. लाहौल प्रशासन ने इस बारे एक एडवाइजरी जारी कर रखी है और स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है कि वह खराब मौसम के बीच यात्रा ना करें. वही, जिला कुल्लू में भी बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है.

पुलिस ने लगाया नाका:पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला, पलचान, कोठी में भी लगातार बर्फबारी हो रही है. ऐसे में इस सड़क पर वाहनों के फिसलने का भी खतरा बढ़ गया है. वही मनाली पुलिस ने नेहरू कुंड पर नाका लगाया है और यहां से आगे वाहनों की आवाजाही को फिलहाल रोक दिया गया है.

मौसम खराब होने पर सफर पर नहीं निकले:डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि जिला कुल्लू में मौसम खराब चल रहा है. ऐसे में अटल टनल, जलोड़ी दर्रा में हिमस्खलन होने की आशंका जताई गई है. लोगों से आग्रह है कि वह खराब मौसम के बीच सफर पर नहीं निकले. बता दें कि हिमाचल में आज मौसम खराब बना रहेगा. कल यानी 12 फरवरी से मौसम साफ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details