हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, कई रूटों पर आवाजाही बाधित

कुल्लू  के कई क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी से लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. जानकारी के अनुसार सोलंगनाला, मढ़ी, फातरू, गुलाबी, कोठी, ब्यास कुंड, धुंधी, भृगु लेक, दशौहर लेक और जलोड़ी जोत के साथ मलाण में बर्फबारी हुई है.

Kullu snow fall

By

Published : Nov 9, 2019, 9:29 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के कई क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. जानकारी के अनुसार सोलंगनाला, मढ़ी, फातरू, गुलाबी, कोठी, ब्यास कुंड, धुंधी, भृगु लेक, दशौहर लेक और जलोड़ी जोत के साथ मलाण में बर्फबारी हुई है.

बर्फबारी की वजह से मनाली-लाहौल, कुल्लू-बाह्य सराज और मनाली-कोठी का संपर्क आपस में कटा रहा. हालांकि औट-लूहरी-सैंज हाइवे-305 पर छोटे वाहन गुजर रहे हैं, लेकिन ताजा बर्फबारी के बाद सड़क हादसों का खतरा बना हुआ है. निगम की बसें घियागी से आगे नहीं जा रही हैं.

निगम ने रोहतांग और जलोड़ी दर्रा के बंद होने पर कई रूटों को फिलहाल बंद कर दिया और एक मात्र बस को घियागी तक चलाया जा रहा है. कई लोगों ने शुक्रवार को भी जलोड़ी दर्रा से लेकर सोझा तक पैदल आवाजाही की है. उधर, शुक्रवार को प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी सैलानी को कोठी या गुलाबा की तरफ नहीं भेजा.

ऐसे में सैलानियों ने सोलंगनाला का रुख किया और बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया. साथ ही पर्यटकों ने सोलंगनाला के साथ लगते फातरू में बर्फ का आनंद उठाया. होटल एसोसिएशन मनाली ने पहाड़ों के साथ मनाली के आसपास के पर्यटन स्थलों में ताजा बर्फबारी पर खुशी जताई है. होटल एसोसिएशन मनाली के प्रधान अनूप राम ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी के बाद मनाली के पर्यटन को गति मिलेगी.

वीडियो
ये भी पढ़ें: मौसम ने रोकी दिल्ली से कुल्लू की हवाई सेवा, दूसरे दिन भी यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना

ABOUT THE AUTHOR

...view details