मनालीः हिमचाल के ऊपरी इलाकों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई थी. जिसके बाद पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग दर्रे पर करीब 120 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. वहीं, लाहौल घाटी की चंद्रावैली में लगभग 45 सेंटीमीटर, जिला मुख्यालय केलांग समेत पट्टन घाटी में 10 से 15 सेंटीमीटर तक बर्फबारी की सूचना है.
बर्फबारी के कारण केलांग-सिस्सू मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. बर्फबारी के बीच घाटी के कई हिस्सों में हिमखंड खिसकने की भी सूचना है. हालांकि घाटी में बिजली और दूरसंचार सेवाएं दुरुस्त हैं. जिला के मूलिंग पुल के पास हिमखंड गिरने से सड़क अवरुद्ध हो गई थी. फिलहाल बीआरओ ने सड़क पर गिरे मलबे को हटाकर इसे बहाल कर दिया है.
बता दें कि घाटी के जाहलमा, गोहरमा, थिरोट और उदयपुर में 15 सेंटीमीटर तक बर्फ गिरी है. मयाड़ और तोद वैली में भी 20 सेंमी ताजा बर्फबारी हुई है. घाटी में हिमखंड गिरने का अंदेशा देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को अलर्ट किया है.