कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला और अटल टनल में एक बार फिर से बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. वहीं, सोलंग नाला तक सुबह पर्यटकों को जाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन दोपहर बाद तेज बर्फबारी होने पर रोक लगा दी गई. आज सुबह पर्यटकों ने बर्फबारी का आनंद सोलंग नाला में उठाया. इसके अलावा लाहौल घाटी में भी बर्फबारी हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
वाहनों की आवाजाही रोकी :लाहौल घाटी - 5 डिग्री सेल्सियस तापमान चल रहा है. इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित है.वहीं, बर्फबारी के चलते एक बार फिर वाहनों की आवाजाही को रोका गया है. वहीं, पिछले दिनों बीआरओ ने केलांग तक फोर वाई -फोर वाहनों को जाने की अनुमति दी थी.
पहाड़ियों ने ओढ़ी बर्फ की चादर:कुल्लू जिले की पहाड़ियों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. पर्यटकों की मुराद बर्फबारी देखने की पूरी हो गई है और वो जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. बिजली महादेव, माहुंटीनाग, चंद्रखनी, पीज, भेखली सारी के अलावा मणिकर्ण घाटी की ऊंची चोटियों में बर्फ की परत जम गई है.