कुल्लू:प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला है. बदले मौसम की वजह से प्लेन इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से सेब बागवानों को भारी नुकसान पहुंचा है.
बारिश और बर्फबारी से किसानों की फसल बर्बाद
आनी में बिगड़े मौसम से सेब बागवान मुश्किल में आ गए हैं. पिछले 48 घंटों से इलाके में भारी बारिश और बर्फबारी हो रही है. इस वजह से बागवानों की सेब की फसल बर्बाद हो रही है. लगातार बारिश और बर्फबारी की वजह से सेब की फ्लावरिंग को नुकसान पहुंचा है. सेब के पौधों पर डाली गई जाली पर बर्फ की चादर बिछ गई है जिससे टहनियां टूट रही हैं. कई जगह फूल झड़ गए हैं तो कहीं कच्ची डंडियों पर पनप रहे फल जमीन पर आ बिछे हैं.