कुल्लू:हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के सिस्सू में दस हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर रविवार को देश की दूसरी स्नो मैराथन स्पर्धा हुई. स्नो मैराथन में भारतीय सेना के जवान, नौसेना के नाविकों सहित 250 से अधिक धावकों ने दौड़ लगाई. स्नो मैराथन दो वर्गों में हुई. 42 किलोमीटर की फुल मैराथन और 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन. जबकि पांच किलोमीटर और एक किलोमीटर वर्ग में भी प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सहायक आयुक्त लाहौल स्पीति डॉ. रोहित शर्मा ने कहा कि इस स्नो मैराथन का मुख्य उद्देश्य जिले में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने का है. वहीं, इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि आगे भी यहां पर इस तरह के शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाता रहेगा.
सिस्सू में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्नो मैराथन का आयोजन. बता दें कि विश्व के 11 देशों में प्रचलित स्नो मैराथन दौड़ से इको फ्रेंडली एडवेंचरस कल्चर को बढ़ावा देते हुए लाहौल में दूसरी बार मैराथन स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिला प्रशासन व रीच इंडिया संस्था के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्नो मैराथन द्वारा फिट इंडिया व युवाओं को नशे दूर रखने के लिए भी संदेश दिया गया. राष्ट्रीय स्तर की इस स्नो मैराथन में विदेशी धावकों ने भी हिस्सा लिया.
सुबह 6 बजे 10 हजार फुट की ऊंचाई वाले पर्यटन स्थल सिस्सू में लगभग माइनस 8 से 10 डिग्री तापमान में 42 किलोमीटर फुल स्नो मैराथन, 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर तथा 5 किलोमीटर की पुरुष एवं महिला वर्ग की दौड़ के अतिरिक्त डॉग रेस भी आयोजित की गई. मैराथन में हिमाचल प्रदेश के अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तराखंड, नार्थ ईस्ट सहित दक्षिण भारत के धावकों का कड़ा मुकाबला देखने को मिला. मैराथन स्पर्धा के आयोजक गौरव शिमर अनुसार गत वर्ष लगभग 115 धावकों ने मैराथन में भाग लिया था जो कि इस बार लगभग दोगुनी रही. इस बार 252 धावकों ने मैराथन में भाग लिया.
बर्फ की चादर पर दौड़े 250 से अधिक धावक. डाॅग रेस का भी हुआ आयोजन: स्नो मैराथन के अलावा यहां पर विश्व की पहली डाॅग रेस का भी आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य पालतू पशुओं विशेषकर कुत्तों और उनके मालिकों के बीच उनके परस्पर प्रेम को और अधिक मजबूती प्रदान करवाना था. मनाली में अवारा पशुओं के उत्थान के लिए प्रयासरत एनजीओ - ‘मनाली स्ट्रेज’ द्वारा आयोजित इस डाॅग्स रेस में 14 कुत्तों ने अपने मालिकों सहित भाग लिया.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में 4 दिन मौसम रहेगा खराब, अंधड़ को लेकर विभाग ने जारी किया अलर्ट