हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ओल्ड मनाली में हिम तेंदुए ने युवक को किया लहूलुहान, 2 स्नो लेपर्ड दिखने से इलाके में सनसनी - हिमाचल न्यूज

जिले की पर्यटन नगरी मनाली से कुछ दूरी पर स्थित ओल्ड मनाली गांव में हिम तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

हिम तेंदुआ

By

Published : Mar 3, 2019, 3:08 PM IST

कुल्लू: जिले की पर्यटन नगरी मनाली से कुछ दूरी पर स्थित ओल्ड मनाली गांव में हिम तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

हिम तेंदुआ

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित तापे राम अपने घर के आंगन में थे, तभी हिम तेंदुए अचानक उन पर हमला कर दिया. घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार से ही गांव में दो स्नो लेपर्ड देखे जाने की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि हिम तेंदुआ ने भेड़ों व कुत्तों को भी अपना शिकार बनाया है.

हिम तेंदुआ

वन विभाग के अधिकारी हेमराज ने बताया कि हिम तेंदुआ की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम को गांव में भेज दिया गया, जिन्होंने एक हिम तेंदुए को पकड़ लिया है. उन्होंने बताया कि दूसरे हिम तेंदुए की भी तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details