मनाली: पर्यटन नगरी मनाली में सर्दियों के दिनों में हुई बर्फबारी किसानों, बागवानों और पर्यटन कारोबारियों के लिए वरदान साहित हो रही है. इस वर्ष घाटी में हुई बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों को गर्मीयों में अच्छे कारोबार की उम्मीद है.
रिवर राफ्टिंग से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि इस वर्ष घाटी में अच्छी बर्फबारी हुई है और यह बर्फबारी कारोबार के लिए काफी फायदेमंद है. उन्होंने कहा कि कुल्लू-मनाली में पर्यटक बर्फ के दीदार करने आते है और मनाली आने वाला पर्यटक चाहता है कि, उन्हें बर्फ देखने को मिले.
ऐसे में इस वर्ष घाटी में जमकर बर्फबारी हुई है और गर्मीयों के दिनों में भी पर्यटक कुल्लू मनाली में बर्फ के दीदार कर सकेंगे. रिवर राफ्टिंग कारोबार से जुड़े युवाओं का कहना है कि उनके लिए हर तरह से बर्फबारी फायदेमंद है.