हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपायुक्त कार्यालय परिसर में लगे प्रशासन मुर्दाबाद के नारे, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल - डीसी कार्यालय कुल्लू में प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

Slogans against administration in DC office kullu
डीसी कार्यालय कुल्लू में प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए

By

Published : Jan 22, 2020, 4:00 PM IST

कुल्लू: जिला में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जातिगत आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यकर्ता डीसी को ज्ञापन सौंपने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, लेकिन यहां पर उपायुक्त, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद नहीं थे. इसके बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.

वीडियो

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जितेंद्र राजपूत ने सरकार व प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस देश की सरकारों से क्या उम्मीद की जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि सरकार तक मांगों को पहुंचाने वाले अधिकारी ही कुल्लू में मौजूद नहीं है.

ये भी पढ़ें: चरस तस्करों के घरों पर पुलिस की रेड, लाखों की संपत्ति जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details