कुल्लू: जिला में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त कार्यालय परिसर में प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने जातिगत आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यकर्ता डीसी को ज्ञापन सौंपने उपायुक्त कार्यालय पहुंचे, लेकिन यहां पर उपायुक्त, एसडीएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद नहीं थे. इसके बाद अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए.