कुल्लूः मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक बनकर तैयार हो गया है. इस स्काई साइकिलिंग का ट्रायल भी सफल रहा है और अब जल्द इसे पर्यटकों के लिए भी खोल दिया जायेगा. इसके अलावा यहां भारत की सबसे लंबी जिप लाइन भी तैयार की गई है.
गुलाबा में देश के सबसे ऊंचे स्काई-साइकिलिंग ट्रैक का ट्रायल सफल, भारत की सबसे लंबी जिप लाइन भी तैयार
मनाली में अब पर्यटक रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग के अलावा स्काई साइकिलिंग का भी ले सकेंगे लुत्फ. गुलाबा में करीब नौ हजार फीट की उंचाई पर देश का सबसे उंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक और देश की सबसे लंबी जिप लाइन बनकर तैयार.
पर्यटन नगरी मनाली में हर साल लाखों की संख्या में देश-विदेश से पर्यटक पंहुचते हैं. सैलानी अब तक यहां साहसिक गतिविधियां जैसे पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाते थे. अब यहां पहुंचने वाले पर्यटक स्काई साइकिल का भी आनंद ले सकेंगे.
जानकारी देते हुए वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पर्यटन स्थल गुलाबा में वन विभाग की ओर से एक नेचर पार्क तैयार किया जा रहा है जिसमें भारत की सबसे लंबी जिप लाईन जो 450 मीटर लम्बी है और भारत का सबसे ऊंचा स्काई साइकिलिंग ट्रैक तैयार किया गया है जो 350 मीटर लम्बा है. उन्होने बताया कि इसके अलावा यहां बंजी जंपिंग का भी निर्माण किया जा रहा है जो विश्व का दूसरा या तीसरा सबसे उंचा बंजी जंपिंग स्पॉट होगा.