हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हाथ से ही उखड़ गया सड़क पर डाला कोलतार, 1 दिन पहले हुई थी टारिंग

कुल्लू घाटी की सिउंड न्यूली सड़क पर की जा रही टारिंग महज एक ही दिन में उखड़ना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर टारिंग का काम ठीक ढंग से नहीं हो रहा है.

सड़क पर उखड़ी हुई टारिंग

By

Published : Jun 2, 2019, 12:39 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 3:09 PM IST

कुल्लू: जिला की सिउंड न्यूली सड़क पर हो रही टारिंग को लेकर स्थानीय लोगों ने सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. सड़क पर की गई टारिंग 1 दिन में उखड़ने लग गई है जिसकी वजह से लोगों में रोष है.

उपतहसील मुख्यालय से जोड़ने वाली एकमात्र इस सड़क की हालत बेहद खस्ता बनी हुई है. तकरीबन 15 हजार की आबादी को शहर से जोड़ने वाली इस सड़क पर हर जगह गड्ढे ही गड्ढे हैं. खस्ता हालत के चलते सड़क पर सफर करना जानलेवा बना हुआ है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर टारिंग का काम ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. कंपनी ने पहले भी इस सड़क पर टारिंग का काम किया था. पिछली बार की गई टारिंग भी 1 महीने में ही उखड़ गई थी. अब एक बार फिर से इस सड़क पर कंपनी लापरवाही से काम कर रही है और सिर्फ काली चादर ही सड़क पर बिछाई जा रही है.

सड़क पर उखड़ी हुई टारिंग

इस बारे में एचपीपीसीएल के प्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया कि सड़क पर हो रहे टारिंग के काम की गुणवत्ता की जांच की जाएगी. अगर ये कहीं से उखड़ रही है तो ठेकेदार पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सिउंड न्यूली सड़क की हालत को सुधारने के लिए सैंज घाटी के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कई आंदोलन किए गए थे. इस सड़क की कई सालों से हालत खराब चल रही थी. 100 मेगा वाट की एचपीपीसीएल परियोजना का निर्माण कार्य होने के बाद इस सड़क को पक्का करने की जिम्मेदारी भी तय हुई थी, लेकिन प्रबंधन ने इस कार्य को कई सालों तक लटकाए रखा.

ये भी पढ़ें - सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी किसान संघर्ष समिति, APMC पर पूंजीपतियों को संरक्षण देने का आरोप

Last Updated : Jun 2, 2019, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details