कुल्लू: खोखणनाले का पानी भुंतर बाजार में घुस गया है और पानी के दुकानों के अंदर जाने से दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि इससे पहले नाले में सितंबर महीने में पानी बढ़ गया था और बाजार में भी लोगों को नाले के पानी के कारण खासी परेशानी उठानी पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा सही कदम न उठाने लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कुल्लू में भारी बारिश का कहर, घाटी के नालों में बाढ़ की स्थिति - flood situation
जिला कुल्लू में देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण घाटी के नालों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. भुंतर में सुबह से खोखण नाले में भारी मलबा इकठ्ठा हो गया. जिसके कारण नाले का पानी सड़कों पर बहने लगा.
कुल्लू में बाढ़ जैसे हालात
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि सुबह वह अपनी-अपनी दुकानों को खोलने में मशगूल थे और अचानक नाले का पानी सड़कों पर आ गया. थोड़ी ही देर में पानी पूरे बाजार में घुस गया. पानी से भुंतर बाजार में काफी देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई.
Last Updated : Feb 22, 2019, 1:07 PM IST