हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में कर्फ्यू का व्यापक असर, मॉल रोड पर पसरा सन्नाटा - मनाली में कर्फ्यू

पर्यटन नगरी मनाली में प्रशासन ने कर्फ्यू के दौरान कुछ घंटों के लिए जनता को आवश्यक खरीददारी के लिए छूट दी है. वहीं, पुलिस के जवानों सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर भी शिंकजा कस रहे हैं.

silence on Manali Mall Road during curfew
मनाली मॉल रोड़ पर दोपहर बाद छाया सन्नाटा

By

Published : Mar 28, 2020, 3:28 PM IST

मनाली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. देश के अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार ने राशन, मेडिकल शॉप, सब्जी, दूध की दुकानों को खुला रखने के लिए आदेश दिए हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने इन दुकानों को लेकर समय सारणी भी तय की है.

पर्यटन नगरी मनाली में भी प्रशासन ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किराना, मेडिकल शॉप, सब्जी की दुकानों को कुछ घंटों के लिए खुला रखने के निर्देश दिए हैं. मनाली में दुकानदार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपनी दुकानों को खोल सकते हैं. इस तय समय के दौरान ही लोग बाजार में आकर राशन, सब्जियां खरीद रहे हैं. वहीं, मनाली पुलिस भी सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों पर पैनी नजर रख रही है.

वीडियो रिपोर्ट

पुलिस ने मनाली से कुल्लू के मध्य नेशनल हाईवे 3 के साथ-साथ कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग पर भी बैरियर लगाए हुए हैं. पुलिस हर वाहन की जांच कर रही है. पुलिस के जवानों ने सड़कों पर बेवजह घूमने वाले वाहनों पर भी शिंकजा कसा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: पहाड़ी गीत के जरिए करनैल राणा लोगों को कर रहे जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details