मनाली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और सरकार हर संभव कोशिश कर रही है. देश के अधिकतर राज्यों में लॉकडाउन किया गया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार ने राशन, मेडिकल शॉप, सब्जी, दूध की दुकानों को खुला रखने के लिए आदेश दिए हैं. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने इन दुकानों को लेकर समय सारणी भी तय की है.
पर्यटन नगरी मनाली में भी प्रशासन ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किराना, मेडिकल शॉप, सब्जी की दुकानों को कुछ घंटों के लिए खुला रखने के निर्देश दिए हैं. मनाली में दुकानदार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक अपनी दुकानों को खोल सकते हैं. इस तय समय के दौरान ही लोग बाजार में आकर राशन, सब्जियां खरीद रहे हैं. वहीं, मनाली पुलिस भी सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों पर पैनी नजर रख रही है.