हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में फैली गंदगी को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू, PM और राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा ज्ञापन

कुल्लू शहर में कूड़े की समस्या विकराल होती जा रही है. लोगों ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है और इस समस्या से PM, राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी को ज्ञापन सौंप कर अवगत करवाया जाएगा.

garbage problem in kullu

By

Published : Sep 25, 2019, 10:56 AM IST

कुल्लू: पिछले एक साल से कुल्लू शहर कूड़े की समस्या से जूझ रहा है. इस समस्या का सरकार और प्रशासन अभी तक स्थायी हल नहीं निकाल सके हैं. इसके साथ ही नगर परिषद की डोर टू डोर योजना भी जवाब देने लगी है.


शहर में गंदगी का सही ढंग से निष्पादन नहीं होने से शहर में जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर लगे हैं. ऐसे में अब शहरवासियों ने शहर में फैली गंदगी को लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. शहर के युवा वर्ग की ओर से शुरू की गई इस मुहिम के बाद हस्ताक्षर के साथ पत्र देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी को भेजा जाएगा.

वीडियो


युवाओं ने शहर में एक हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ कुल्लू निवासी 106 साल के बुजुर्ग शमशेर सिंह के हस्ताक्षर से किया. यह अभियान राजेश, अंशुल पराशर, रोहित चोपड़ा, भूपेश्वर शर्मा, मयंक शर्मा, कुलदीप सिंह और पंकज पराशर की ओर से शहर में कूड़े की समस्या को लेकर चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में जहां भी जाओ हर जगह कूड़ा ही बिखरा पड़ा है.


सरकार, प्रशासन और नगर परिषद द्वारा इसके सहीं निष्पादन को लेकर कोई भी कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और नगर परिषद द्वारा शहर की स्वच्छता को लेकर सख्त नहीं है.


युवाओं ने कहा कि इसके लिए हस्ताक्षर अभियान जारी कर दिया है, जिसमें सभी लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे और हजारों हस्ताक्षर के बाद एक पत्र तैयार कर देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के साथ सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details