हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस दिन से शुरू होगी श्रीखंड महादेव यात्रा, जानें कब और कहां होगा पंजीकरण - nirmand

श्रीखंड महादेव यात्रा इस साल 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. यात्रियों को 10 से 14 जुलाई तक निरमंड तहसील कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा.

श्रीखंड महादेव.

By

Published : Jul 1, 2019, 11:28 PM IST

रामपुर: श्रीखंड यात्रा की इच्छा रखने वाले श्रद्घालुओं का इंतजार खत्म हो गया है. श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस साल 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.

पंचायत समिति सभागार निरमंड में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक.

दरअसल, सोमवार को पंचायत समिति सभागार निरमंड में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक का आयोजन किया गया. एसडी एम चेतसिंह ने बताया कि श्रीखंड महादेव यात्रा 15 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित की जाएगी. यात्रियों को 10 से 14 जुलाई तक निरमंड तहसील कार्यालय में पंजीकरण करवाना होगा.

इससे पहले यात्रियों को शारीरिक जांच प्रमाण पत्र nदिखाना होगा. श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट को अधिक मजबूत बनाने और यात्रियों को अधिक सुविधा देने के लिए ट्रस्ट के खाता नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे. यात्रा पर जाने वालों से 150 रुपये पंजीकरण शुल्क लिया जाएगा. डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने वीडियो कॉफ्रेंसिंग से श्रीखंड महादेव यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की. वन विभाग को पैदल चलने चलने वाले रास्तो को एक सप्ताह में ठीक करने के आदेश दिये गए.

पंचायत समिति सभागार निरमंड में श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट की बैठक.

बैठक में विधायक किशोरीलाल सागर ने कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा में देशभर के सभी यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा निश्चित की जाएगी . यात्रा में नशे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा पुलिस विभाग निरमंड से बेस कैंप तक चेक नाके लगाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details