कुल्लू: दुनिया की सबसे दुर्गम यात्राओं में से एक हिमालय की गोद में 18570 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र स्थल श्रीखंड महादेव की यात्रा इस वर्ष भी नहीं होगी. कोरोना के चलते ये यात्रा इस साल भी स्थगित कर दी गई है. सरकार और प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा निर्देशों की अनुपालना करते हुए जिला प्रशासन ने ये निर्णय लिया है.
'श्रद्धालु चोरी छिपे न करें यात्रा'
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने अपील की है कि लोग चोरी छिपे यात्रा न करें. इसमें जान का खतरा हो सकता है. उन्होंने कहा कोरोना महामारी (Corona Virus) के चलते लोग सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें. प्रशासन आम जन की सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है. उनका कहना है कि हर साल इस यात्रा से पहले तैयारियों को लेकर बैठक की जाती है.
यात्रा से पहले की जाती है जांच
डीसी शुतोष गर्ग कहा कि श्रीखंड महादेव यात्रा से पहले मार्ग को जांचा जाता है और फिर श्रद्धालुओं को मार्ग में किसी तरह को कोई परेशानी न हो इसके लिए सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाए जाते हैं. यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाता है. जोकि इस बार कोविड के चलते नहीं हो पाया है. इसलिए इस यात्रा का जोखिम और भी बढ़ जाता है.