हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीपल मेले में 7 दिनों तक ही दुकानें लगा सकेंगे व्यापारी, चुनावी रैलियों के मद्देनजर लिया गया फैसला - कुल्लू

जिला प्रशासन ने भी व्यापारियों को मैदान खाली करने के लिए 5 मई तक की डेडलाइन दी है. जिला प्रशासन ने इस बारे नगर परिषद को भी बकायदा गाइडलाइंस जारी की है. ऐसे में व्यापारियों को चुनाव के चलते कारोबार में मंदी का सामना भी करना पड़ सकता है.

ढालपुर मैदान

By

Published : Apr 25, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 2:46 PM IST

कुल्लूः ढालपुर मैदान में 28 अप्रैल से शुरू होने वाले देवता गोहरी के सम्मान में मनाए जाने वाले राज्य स्तरीय पीपल मेले में इस बार व्यापारियों को प्लॉट महज 7 दिन के लिए ही दिए जाएंगे. इसके बाद व्यापारियों को मैदान खाली करना होगा.


वहीं, जिला प्रशासन ने भी व्यापारियों को मैदान खाली करने के लिए 5 मई तक की डेडलाइन दी है. जिला प्रशासन ने इस बारे नगर परिषद को भी बकायदा गाइडलाइंस जारी की है. ऐसे में व्यापारियों को चुनाव के चलते कारोबार में मंदी का सामना भी करना पड़ सकता है.

जानकारी देते डीसी कुल्लू युनूस


गौर रहे कि पीपल जातर मेले में करीब एक माह तक चलने वाले इस अस्थाई कारोबार में दिल्ली, पंजाब, यूपी, हरियाणा सहित अन्य राज्यों के व्यापारी भाग लेने आते हैं. वहीं, मेले में हर साल करोड़ों रुपए का कारोबार होता है. इस साल लोकसभा चुनाव के चलते व्यापारियों को मैदान में टिकने का मौका भी दिया जाएगा और व्यापारियों को प्लाट खरीदते समय ही सभी शर्त मौके पर ही सुनाई जाएगी.


कम दिन देने के बारे में जिला प्रशासन का तर्क यह है कि भाजपा और कांग्रेस की रैलियों का आयोजन स्थल ढालपुर मैदान ही रहेगा. जिसके चलते व्यापारियों को वहां ज्यादा दिनों तक दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि पीपल जातर मेले में व्यापारियों को अबकी बार कम दिन दिए गए हैं और उसके बाद व्यापारियों को हर हाल में ही दुकानें खाली करनी होगी. व्यापारियों को इन सब चीजों के बारे में पहले से ही अवगत करवाया जाएगा.

Last Updated : Apr 25, 2019, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details