मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में सोमवार से 10 बजे से लेकर तीन बजे तक सभी दुकानें खुली रहीं. जिसके चलते मॉल रोड मनाली में रौनक लौट आई है. इस दौरान काफी संख्या में लोग मास्क पहने मॉल रोड पर खरीददारी करते नजर आए, लेकिन फिलहाल रेस्टॉरेंट, ढाबे, सैलून, टेक्सी, ऑटो बंद हैं.
एसडीएम मनाली ने मीडिया से कहा जो दुकानदार शर्तों और नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनकी दुकानों को सीज कर दिया जाएगा. दुकान में शारीरिक दूरी बनाए रखना दुकानदार की जिम्मेवारी होगी.
ग्राहक भी इसमें जागरूकता दिखाए और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें. कोरोना महामारी देश में बढ़ती जा रही है, इसका मतलब खतरा अभी टला नहीं है.
एसडीएम मनाली ने शहर में उमड़ी भीड़ पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लोग जागरूकता दिखाएं और जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलें. बाहरी राज्यों व जिलों से घर आ रहे लोगों से आग्रह है कि वो होम क्वारंटाइन का पालन करें.