कुल्लूःजिला कुल्लू के पतलीकुहल में दुकान लगाने की जगह को लेकर कपड़े के दुकानदार आपस में भिड़ गए. पतलीकुहल पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पतलीकुहल पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
डंडे-लाठी लेकर भिड़े दुकानदार
पतलीकुहल में गर्म कपड़ों के दुकानदार रोज दुकान लगाते हैं. मंगलवार को भी दुकानदार वहां दुकान लगाने पहुंचे, लेकिन जगह को लेकर अचानक बहस हो गई. थोड़ी ही देर में बहस मारपीट में बदल गई. दुकानदार आपस में डंडे-लाठी लेकर भिड़ गए.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल