हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में अब फ्री में नहीं होगी फिल्मों की शूटिंग, देनी पड़ेगी इतनी फीस

धर्मशाला में संविधान दिवस के अवसर पर नगर निगम की विशेष बैठक का आयोजन किया गया. पर्यटन नगरी धर्मशाला में फिल्मों की शूटिंग फ्री में नहीं हो पाएगी. नगर निगम में मनोनीत 5 पार्षदों में से केवल 1 पार्षद ने बैठक में भाग लिया.

Shooting of films in Dharamshala धर्मशाला में फिल्मों की शूटिंग.
धर्मशाला में अब फ्री में नहीं होगी फिल्मों की शूटिंग.

By

Published : Nov 26, 2019, 7:53 PM IST


धर्मशाला: धर्मशाला में संविधान दिवस के अवसर पर नगर निगम की विशेष बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता नगर निगम मेयर देवेंद्र जग्गी ने की. इसके साथ ही निगम अधिकारी व सभी निर्वाचित पार्षद मौजूद रहे. नगर निगम में मनोनीत 5 पार्षदों में से केवल 1 पार्षद ने बैठक में भाग लिया.
बैठक में जहां नेताओं के कहने पर ठेकेदारों को काम न देने की बात कही गई. इसके साथ ही ठेकेदार सही तरीके और समय पर काम कर सकें इसके लिए नगर निगम के ठेकेदारों की पेंडिंग पेमेंट का भुगतान शीघ्र करने की बात भी कही गई.

वीडियो.
वहीं, विकास कार्यों में गुणवत्ता व कुछ जगहों पर चुनावी समय में लगी लाइट्स पर भी सवाल उठाए गए. शहर में कई जगहों पर लोगों के डस्टबिन के बाहर कूड़ा फेंकने और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लाकर असहाय पशुओं को शहरी क्षेत्र में छोड़ने की बात को लेकर जुर्माना लगाने पर चर्चा की गई. यही नहीं पार्षदों ने नगर निगम के कनिष्ठ अभियंताओं की तरफ से विकास कार्य शुरू करने से पहले उन्हें विश्वास में न लेने के आरोप भी लगाए.

साथ ही पर्यटन नगरी धर्मशाला में फिल्मों की शूटिंग फ्री में नहीं हो पाएगी. नगर निगम प्रशासन ने क्षेत्र की विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग करने के लिए रेट तय कर दिए है, जो 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक होगें. नगर निगम की विशेष बैठक में निर्णय को स्वीकृति प्रदान की गई.

निगम के अनुसार धर्मकोट, नड्डी, डललेक, भागसूनाग, वाटरफॉल, नोरबू लिंग्का, इंदरुनाग, स्टेडियम, टी-गार्डन में शूटिंग की एवज मे प्रतिदिन के हिसाब से 10 हजार रुपये वसूले जाएंगे. वहीं, सीरियल की शूटिंग के लिए प्रतिदिन के हिसाब से 5 हजार रुपये लिए जाएंगे. वहीं, निगम प्रशासन ने स्थानीय कलाकारों को राहत प्रदान करते हुए पहाड़ी एल्बमों की शूटिंग के लिए प्रतिदिन 1000 से 1500 रुपये टैक्स लेने की बात कही है.
नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में होने वाली शूटिंग की एवज में पैसे लिए जाएंगे, जिसके लिए 5 से 10 हजार रुपये रेट तय किए गए हैं. ऐसा करने से निगम की आय में बढ़ोतरी होगी और संसाधनों में वृद्धि होगी.

वहीं, स्मार्ट सिटी धर्मशाला में पेयजल और सीवरेज के लिए शिमला जल प्रबंधन बोर्ड लिमिटेड (एसजेपीबीएल) काम करेगा. इसी के साथ धर्मशाला में ही एसजेपीबीएल के एसई के बैठने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, नगर निगम में पहली दिसंबर से वार्ड स्तर पर सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसकी 2 दिसंबर से शुरूआत होगी.

नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने बताया कि मैक्लोडगंज, धर्मकोट, भागसूनाग में नक्शे पास न होने की समस्याएं सामने आ रही हैं. ऐसे में नगर निगम ने बैठक में प्रस्ताव पारित किया है कि पुराने बने हुए घर जिनके रास्ते वन भूमि से होकर गुजरते हैं, उन्हें राहत प्रदान की जाए और नए टीसीपी एक्ट में संशोधन करके ऐसे घरों के नक्शे पास किए जाएं.

उन्होंने बताया कि विश्व बैंक की फंडिंग से शिमला जल प्रबंधन बोर्ड लिमिटेड का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत धर्मशाला में मर्जड एरिया में सीवरेज और पेयजल क्षेत्र में एसजेपीबीएल कार्य करेगा, जिससे धर्मशाला में 135 लीटर पानी प्रति व्यक्ति मिलेगा और मीटर आधार पर बिल भेजा जाएगा.

उन्होंने बताया कि नगर निगम में पहली दिसंबर से वार्ड सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरूआत वार्ड 2 से की जाएगी. वार्ड सभा में स्वच्छता, नशा और सहित वार्ड की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. वार्ड सभा में शिरकत करने के लिए आईपीएच, पीडब्ल्यूडी और विद्युत बोर्ड को भी लिखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details