हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरवरी में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन, समापन पर महेश्वर सिंह रहेंगे मौजूद

जिला कुल्लू के मुख्यालय सरवरी में शिवरात्रि के अवसर पर 2 दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में स्थानीय 5 देवताओं संग रोजाना सैंकड़ो श्रद्धालु भाग ले रहे है और देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया जा रहा है.

shivratri fair in sarvari kullu
सरवरी में दो दिवसीय शिवरात्रि मेले का आयोजन,

By

Published : Feb 23, 2020, 11:31 AM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और इसके कण-कण में देवी देवताओं का वास है. यहां के लोगों का देवी देवी देवताओं में अटूट विश्वास है. जिला मुख्यालय स्थित सरवरी में शिवरात्रि के अवसर पर मनाए जाने वाले दो दिवसीय शिवरात्रि मेले की शुरुआत शनिवार को हुई जिसका समापन रविवार को होगा.

मेले के समापन अवसर पर भगवान रघुनाथ के छड़ीबरदार महेश्वर सिंह बतौर मुख्यतिथि पधारेंगे. मेले में देवता संगम महादेव के साथ देवता पांचवीर, देवता वनशीरा, देवता घटोत्कच और वीरनाथ भी पहुंचेंगे. मेले की शुरुआत में सभी देवता वाद्य यंत्रों की ध्वनि पर सरवरी स्थित पार्क में पहुंचे. इसके बाद सभी देवता वाद्य यंत्रों की ध्वनि पर सरवरी स्थित पार्क में पहुंचे.

वीडियो रिपोर्ट

मेले के दौरान देवताओं के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. मेले में कुल्लवी नाटी का आयोजन किया गया. महिला और पुरूषों ने कुल्लवी परिधानों में सजकर लोगों ने कुल्लवी नाटी भी डाली.

संगम महादेव मंदिर कमेटी के प्रधान प्रेमचंद कौंडल ने बताया कि यहां शिवरात्रि 3 दिन तक मनाई जाती है. 21 तारीख को शिव पूजा मंदिर में ही की गई और जो देवता मेले में आते हैं उन्होंने शुक्रवार को भूतनाथ मंदिर में निवास किया. इस मेले में देवता संगम महादेव के अलावा देवता घटोत्कच, केला वीर, देवता पांच वीर, देवता बनशिरा यहां आते हैं. मेले के समापन समारोह में पूर्व सांसद महेश्वर सिंह भी मौजूद रहेंगे.

ये भी पढ़ें:अद्भुत हिमाचल: ऐसी प्रेम गाथा जहां बिना एक दूसरे को देखे ही मर गए थे प्रेमी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details