कुल्लू:जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन को भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग का सदस्य बनाया गया है. शिवा केशवन 10 सदस्यों की टीम में शामिल हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के मनाली के शिवा केशवन छह बार के ओलंपिक और शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भारत के पहले ल्यूज खिलाड़ी रहे हैं. ( IOA Athletes Commission member ) (Himachal Manali Shiva Keshavan).
IOA एथलीट आयोग के सदस्य बने शिवा केशवन:शिवा केशवन ने पहली बार नगानों में 1998 में शीतकालीन ओलंपिक में भाग लिया था 2002 में साल्ट लेक सिटी, 2006 में टारिनों, 2010 में वैन कुवर, 2014 में सोची और 2018 में पियांग चांग में भाग लिया. 2018 शीतकालीन ओलंपिक उनके जीवन का अंतिम ओलंपिक रहा. शिवा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए 10 पदक जीते हैं और कई विश्व व एशियाई रिकार्ड अपने नाम किए हैं. अर्जुन अवार्ड से सम्मानित शिवा केशवन के आईओए एथलीट आयोग के सदस्य बनने से शीतकालीन खेलों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद बढ़ी है.