कुल्लू:जिला लाहौल स्पीति से लद्दाख की जांस्कर घाटी को जोड़ने वाला शिंकुला दर्रा वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हो गया है. बीआरओ की मशीनरी ने यहां से बर्फ को हटा दिया है. जिससे अब जांस्कर घाटी जाने वालों को राहत मिल गई है. (shinku la pass open for tourist by BRO) (Good news for Zanskar Valley people)
शिंकुला दर्रा बहाल :लाहौल स्पीति प्रशासन ने यहां से फोर बाई फोर वाहनों को ही जाने की अनुमति दी है. साथ ही मात्र 5 घंटे ही यहां पर से वाहन गुजर पाएंगे. प्रशासन ने शिंकुला दर्रे को दोपहर 11 से शाम चार बजे के बीच आर पार करने की अनुमति दे दी है. इससे जांस्कर घाटी के लोगों को शिंकुला दर्रे से होकर कुल्लू मनाली आने में आसानी हुई है.
जांस्कर के लोगों को बड़ी राहत:17 नवंबर को बर्फबारी होने से शिंकुला दर्रा बंद हो गया था. तब से जांस्कर घाटी के लोगों की दिक्कत बढ़ गई थी. वहीं, शिंकुला दर्रे में टनल बनना प्रस्तावित है. हालांकि बीआरओ अभी निर्माण कार्य की औपचारिकताएं करने में जुटा है, लेकिन मार्ग खुला होने से जांस्कर घाटी के लोगों को राहत मिल गई है.