हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आयुर्वेदिक अस्पताल को बजौरा से शिफ्ट करने का विरोध, जनहित विकास समिति ने दी आंदोलन की चेतावनी - जनहित विकास समिति कुल्लू

कुल्लू जनहित विकास समिति ने डीसी के पास ज्ञापन सौंप कर आंदोलन की दी चेतावनी.  बजौरा में बनने वाले आयुर्वेदिक अस्पताल को स्थानांतरित ना करने और ओट लुहरीसड़क के निर्माण कार्य को शुरू करने की उठाई मांग.

shifting of ayurvedic hospital brwal in kullu
जनहित विकास समिति ने DC को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 11, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 7:00 PM IST

कुल्लूः जनहित विकास समिति कुल्लू के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को डीसी के पास ज्ञापन सौंपा गया. डीसी कुल्लू के पास सौंपे गए ज्ञापन में कुल्लू के बजौरा में बनने वाले आयुर्वेदिक अस्पताल को स्थानांतरित करने की कवायद को बंद करने की मांग की गई.

साथ ही इस ज्ञापन में ओट लुहरीसड़क के डबल लेन कार्य को भी अगर जल्द शुरू नहीं किया गया तो जनहित विकास समिति स्थानीय लोगों के साथ मिलकर धरना करने की चेतावनी दे डाली है. वहीं, मणिकरण घाटी के जय नाला में बन रहे पुल के निर्माण कार्य को भी तेज गति देने का आग्रह किया गया है, जिससे मणिकरण घाटी के पर्यटन कारोबार को इसका फायदा मिल सके.

वीडियो रिपोर्ट.

जनहित विकास समिति के महासचिव बलदेव ठाकुर ने बताया कि कांग्रेस कार्यकाल में पूर्व आयुर्वेद मंत्री स्व. कर्ण सिंह ने बजौरा में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की घोषणा की थी और इस कॉलेज के लिए बजौरा में भूमि भी अधिकृत होने के साथ मंजूरी भी मिल गई थी, जयराम सरकार यहां पर आयुर्वेदिक कॉलेज का निर्माण नहीं करना चाहती.

जिस वजह से इस कॉलेज को कहीं और बनाने की योजना बनाई जा रही है. यदि इस कॉलेज को यहां से कहीं और स्थानांतरित किया गया तो जनहित विकास समिति जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.

बलदेव ठाकुर ने कहा कि पूर्व सरकार के समय पर ही और ओट लुहरी सड़क व जय नाला में पुल का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक इसका कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तो ऐसे में जनता की हित को ध्यान में रखते हुए इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए.

Last Updated : Dec 11, 2019, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details