कुल्लू: भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर मनाली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नग्गर के तहत आने वाले शरण गांव को हैंडलूम क्राफ्ट विलेज में शामिल किया गया है. इस अवसर पर पतलीकुहल में एक समारोह का भी आयोजन किया गया.
इस समारोह में उपस्थित डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कुल्लू जिला के लिए यह गौरव की बात है कि यहां के शरण गांव को क्राफ्ट हैंडलूम विलेज के तौर पर विकसित करने के लिए देश के 3 गांव में चुना गया है. इस दौरान वर्चुअल संवाद के माध्यम से महिला एवं बाल कल्याण व वस्त्र मंत्रालय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया और शरण गांव के चयन पर उन्हें बधाई दी.
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि इस गांव में मूलभूत सुविधाओं के सृजन और सौंदर्यीकरण पर एक करोड़ 40 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. वहीं, गांव में भव्य हैंडलूम सुविधा केंद्र का निर्माण किया जाएगा. इसमें तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा और बुनकरों के लिए प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया जाएगा. गांव में आने वाले सैलानियों को स्वयं बुनाई करने के अनुभव की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.