कुल्लू:देशभर में इन दिनों शारदीय नवरात्र की धूम है. मां दुर्गा को अर्पित नवरात्रों की धूम हर जगह देखने को मिल रही है. वहीं, 22 अक्टूबर को नवरात्र की अष्टमी मनाई जाएगी. इस बार अष्टमी कई मायनों में खास है, क्योंकि इस दिन दो शुभ योग का निर्माण हो रहा है. 22 अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी के दिन दो शुभ योग रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है.
अष्टमी पर हो रहा दो शुभ योग का निर्माण: आचार्य दीप कुमार की माने तो इस बार शारदीय नवरात्र में अष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 6:26 से शाम 6:48 तक रहेगा. वही उसी दिन रवि योग भी शाम 6 बजकर 48 मिनट से शुरू हो जाएगा. जो नवमी के दिन सुबह 6:27 तक रहेगा. ऐसे में दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा के आठवे स्वरूप महागौरी की पूजा करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होगी. इन दो योग का भी भक्तों को विशेष लाभ मिलेगा.
अष्टमी पर कन्या पूजा का विधान: धार्मिक मान्यता के अनुसार मां दुर्गा के भक्त अष्टमी के दिन व्रत में रखते हैं और कन्या पूजन भी करते हैं. ऐसे में इस साल अष्टमी का व्रत भक्तों के लिए काफी हितकारी रहेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि शनिवार रात 9:53 से शुरू हो रही है, जो 22 अक्टूबर रविवार को शाम 7:58 तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के आधार पर दुर्गा अष्टमी 22 अक्टूबर को मनाई जाएगी.