हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां है भारत का दूसरा मिनी स्विटजरलैंड! देवता शंगचुल की चलती है 'बादशाहत'

अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध सैंज घाटी का शांघड़ मैदान को देखने के लिए देश व विदेश से हजारो पर्यटक आते हैं. लगभग 228 बीघा में फैले इस मैदान को कुल्लू जिला का खज्जियार या भारत का दूसरा मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.

shangra maidan

By

Published : Mar 13, 2019, 1:59 PM IST

कुल्लू: अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध सैंज घाटी का शांघड़ मैदान को देखने के लिए देश व विदेश से हजारो पर्यटक आते हैं. लगभग 228 बीघा में फैले इस मैदान को कुल्लू जिला का खज्जियार या भारत का दूसरा मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. सुंदरता में ये स्थान मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर चंबा जिला के खज्जियार से कम नहीं है. इस मैदान को देखने के लिए कई स्कूल्स, कॉलेजिस और अन्य संस्थानों के विद्यार्थी आते हैं, लेकिन मैदान में किसी प्रकार की अपवित्रता न फैले, इसके लिए शंगचुल महादेव मंदिर कमेटी ने कायदे-कानून भी बनाए हैं. अगर यहां आने वाले इनकी पालना नहीं करते तो उन्हें जुर्माने या कानूनी कार्रवाई तक भुगतनी पड़ सकती है.

shangra maidan

बता दें कि ये मैदान यहां के स्थानीय देवता शंगचुल महादेव का आवास स्थल है. इस मैदान पर देवता के आदेशों की पालना नहीं होने पर स्थानीय लोगों को इसके कोपभाजन का शिकार होना पड़ता है. यूं तो मंदिर तक पहुंचने के लिए सड़क निकाली गई है, लेकिन मैदान तक वाहन लाने की सख्त मनाही है. साथ ही मैदान में गंदगी फैलाने, शराब पीकर आने व पुलिस और वन विभाग के कर्मचारियों के पेटी और टोपी पहनकर आने की भी मनाही है.देवता के कार-कारिंदों का कहना है कि देवता ने इस तरह का फैसला खुद ही लिया गया है, वे तो सिर्फ इसकी पालना करते रहे हैं. इसके लिए मंदिर कमेटी की ओर से बोर्ड भी टांग दिया गया है. मैदान में हिंदी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा में चेतावनी को बोर्ड पर साफ लिखा गया है. विदेशी पर्यटकों को भी इसके बारे में सख्त निर्देश दिए गए हैं.

shangra maidan

कहा जाता है कि शांघड़ मैदान का इतिहास पांडवों के जीवन काल से जुड़ा है. जनश्रुति के अनुसार अज्ञातवास के दौरान पांडवों ने कुछ समय शांघड़ में भी बिताया. इस दौरान उन्होंने यहां धान की खेती के लिए मिट्टी छानकर खेत तैयार किए. वे खेत आज भी विशाल शांघड़ मैदान के रूप में पहले जैसे हैं. इस मैदान की खासियत ये है कि मैदान में सिर्फ हरियाली ही हारियाली है. 228 बीघा में एक भी कंकड़-पत्थर नहीं है. शांघड़ पंचायत विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क क्षेत्र में होने के कारण भी प्रसिद्ध है. जगल की रखवाली करने वाले वन विभाग के कर्मचारियों व पुलिस महकमे के कर्मचारियों को अपनी टोपी व पेटी उतारकर मैदान से होकर जाना पड़ता है.यही नहीं, यहां पर घोड़े के प्रवेश पर भी मनाही है. यदि किसी का घोड़ा शंगचुल देवता के निजी क्षेत्र में प्रवेश करता है तो उसके मालिक को जुर्माना देना पड़ता है या फिर देवता कमेटी की ओर से उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है. शगचुल महादेव के पुजारी ओम प्रकाश, कुलदीप शर्मा व रूपेंद्र राणा का कहना है कि देवता के पास कई ऐसे स्थान हैं, जहां केवल देवता के कुछेक कार-कारिंदे ही जाते हैं. यहां तक कि स्थानीय लोगों का प्रवेश भी यहां पर वर्जित है.
shangra maidan

देश-विदेश के पर्यटकों के लिए शांत सैरगाह के रूप में शांघड़ को जाना जाता है. यहां की एकांत स्थली को कई शोधार्थियों ने अपने शोध के लिए चुना है. कुल्लू से 58 किलोमीटर की दूरी पर बसा शांघड़ गांव सैंज घाटी के अंतिम छोर पर है. एक हजार से अधिक आबादी वाले शांघड़ को भी अपने मैदान से पहचान मिली है. यही नहीं, सैंज घाटी के लिए शांघड़ से पर्यटन के नए आयाम स्थापित हुए हैं.गर्मियों के दिनों में यहां अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं, जिससे यहां का पर्यटन कारोबार भी चरम पर पहुंच जाता है. देवता की पूरी जमीन का आधा हिस्सा ऐसा है जो ब्राह्मण, पुजारी, मुजारों, बजंतरी व गुर सहित अन्य देव कारकूनों को दिया गया है. वहीं, आधा हिस्सा गौ चारे के रूप में खाली रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details