हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इव टीजिंग करने वालों पर भारी पड़ रही 'शक्ति स्क्वाड', 18 लोगों की हुई गिरफ्तारी - इव टीजिंग

क्ति स्क्वाड ने कुल्लू व मनाली शहर में गत दो महीनों में महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. इस मुहिम के तहत दोनों शहरों में इव टीजिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.

Kullu shakti skwayed

By

Published : Oct 26, 2019, 8:09 PM IST

कुल्लू: स्वतंत्रता दिवस पर गठित की गई शक्ति स्क्वाड ने कुल्लू व मनाली शहर में गत दो महीनों में महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं. इस मुहिम के तहत दोनों शहरों में इव टीजिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 23 केस बनाए हैं.

इनमें से 18 लोगों को महिलाओं के खिलाफ अपराध के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया. साथ ही अन्य अधिनियम में तकरीबन 400 चालान किए गए. इसके अलावा कॉलेज, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आईटीआई और गर्ल्स स्कूल्स में तकरीबन 5 हजार 370 लड़कियों को विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी दी. साथ ही उनसे बचाव के तरीकों की भी जानकारी दी गयी.

वीडियो

इनमें साइबर क्राइम सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इत्यादि पर फेक आईडी से अपराध, सेक्सुअल ऑफेंसेस, ड्रग्स अवेयरनेस, अवयस्क उम्र में लड़के लड़की का घर से भाग जाना और उसमें कानून की जटिलताओं के बारे में बताना शामिल है.

साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार की महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर जैसे गुड़िया हेल्पलाइन, शक्ति बटन, सीएम हेल्पलाइन के बारे में भी जानकारी दी गई. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए शक्ति स्क्वाड गठित की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें: दशहरा मैदान पहुंच नाराज हुए देवता नाग धुम्बल! अधिकारियों ने माफी मांग मनाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details