हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

6 दशक बाद खीरगंगा में होगा शाही स्नान, सैंज से मणिकर्ण पहुंची देव यात्रा - 11 अगस्त

एक माह तक चलने वाली शाही स्नान यात्रा सैंज घाटी से कुल्लू पहुंच गई है. 11 अगस्त को खीरगंगा पहुंचकर कशु नरायण शाही स्नान करेंगे.

6 दशक बाद खीरगंगा में होगा शाही स्नान

By

Published : Aug 4, 2019, 10:29 AM IST

कुल्लूः कुल्लूः जिला में देवता कशु नरायण की एक माह तक चलने वाली शाही स्नान यात्रा 2 सप्ताह पुर्व शाही स्नान के लिए रवाना हो गए हैं. एक माह तक चलने वाले इस दौरे में देवता कशु नरायण 11 अगस्त को खीरगंगा पहुंचेंगे.

जहां 5000 हजार देवलू संघ कशु नारायण शाही स्नान करेंगे. पिछले करीब 2 सप्ताह से जगह-जगह देवता कशु नरायण का भव्य स्वागत किया जा रहा है.

वीडियो

सैंज घाटी की बनाऊगी के आराध्या देवता कशु नारायण छह दशकों बाद खीरगंगा में शाही स्नान के लिए रवाना हो गए हैं. यह देव यात्रा मणिकर्ण घाटी में पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल नगाड़ों और नरसिंघों के साथ प्रवेश हो गई है.

ये भी पढ़ें-रोहतांग, मढ़ी और कोठी में बनाई जाएंगी पार्किंग, पर्यटकों को मिलेगी राहत

मान्यता यह है कि देवता का दौरा क्षेत्र में सुख समृद्धि अच्छी फसल पैदावार के लिए शुभ होता है. देव कारकंरिदो ने बताया कि इस देव यात्रा में शामिल लोगों के घर में जहां खुशहाली आती है वही दुख दरिद्रता से भी छुटकारा मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details