कुल्लू: कृषि मंत्री डॉ राम लाल मारकंडा ने कहा कि 16 सितंबर को मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन शुरू करने जा रहे हैं. जिसके तहत निशुल्क फोन नंबर 1100 पर लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा.
कृषि मंत्री ने कहा कि लाहौल के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 16 से 23 सितंबर तक बहुउद्देश्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक केलांग में अपनी सेवाएं देंगे.
लाहौल दौरे पर कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी. रामलाल मारकंडा ने लोगों से इस आठ दिवसीय चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: देवभूमि के 44 खिलाड़ियों ने हासिल की ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट डॉन डिग्री, प्रदेश का किया नाम रोशन
कृषि मंत्री ने कहा कि लाहौल में प्राकृतिक खेती के साथ साथ मशीनीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी उद्देश्य से किसानों को चार हजार ब्रश कट्टर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों को एक हजार ब्रश कट्टर दिए जा रहे हैं. जिस पर 6 करोड़ 50 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है.