कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए जहां कहीं सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं. वहीं, गरीब परिवारों को भी राशन सहित अन्य चीजें मुहैया करवाई जा रही हैं. जिला कुल्लू में भी सेवा भारती संस्था भी कोरोना काल में गरीब परिवारों की मदद में जुटा हुआ है.
बीते साल भी कोरोना संकट के दौरान सेवा भारती के द्वारा जहां सैकड़ों गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया था. तो इस बार कोविड मरीजों व उनके परिजनों की भी सेवा भारती संस्था के द्वारा मदद की जा रही है. जिला कुल्लू में सेवा भारती के सदस्य कोविड संक्रमित मरीजों व अन्य गरीब परिवारों के संपर्क में हैं. सेवा भारती संस्था के द्वारा जिला भर में गरीब परिवारों को भी चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें हर माह का राशन भी कोविड काल में दिया जा रहा है, ताकि संकट की घड़ी में वह सुरक्षित रह सकें.
सैकड़ों परिवारों की सेवा संस्था के द्वारा की गई मदद