हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना काल में मरीजों व गरीब परिवारों की मदद में जुटी ये संस्था, राशन सहित अन्य चीजें करवा रही मुहैया - Kullu latest news

जिला कुल्लू में भी सेवा भारती संस्था भी कोरोना काल में गरीब परिवारों की मदद में जुटा हुआ है. सेवा भारती संस्था के जिला संचालक राजीव करीर का कहना है कि बीते साल भी कोरोना काल में सैकड़ों परिवारों की सेवा संस्था के द्वारा मदद की गई थी. इस साल को भी संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों के साथ भी लगातार संपर्क किया जा रहा है और जरूरत का सामान उन्हें घर द्वार पर ही मुहैया करवाया जा रहा है.

Seva Bharti organization
फोटो

By

Published : May 19, 2021, 4:20 PM IST

कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिए जहां कहीं सामाजिक संस्थाएं आगे आई हैं. वहीं, गरीब परिवारों को भी राशन सहित अन्य चीजें मुहैया करवाई जा रही हैं. जिला कुल्लू में भी सेवा भारती संस्था भी कोरोना काल में गरीब परिवारों की मदद में जुटा हुआ है.

बीते साल भी कोरोना संकट के दौरान सेवा भारती के द्वारा जहां सैकड़ों गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया गया था. तो इस बार कोविड मरीजों व उनके परिजनों की भी सेवा भारती संस्था के द्वारा मदद की जा रही है. जिला कुल्लू में सेवा भारती के सदस्य कोविड संक्रमित मरीजों व अन्य गरीब परिवारों के संपर्क में हैं. सेवा भारती संस्था के द्वारा जिला भर में गरीब परिवारों को भी चिन्हित किया जा रहा है और उन्हें हर माह का राशन भी कोविड काल में दिया जा रहा है, ताकि संकट की घड़ी में वह सुरक्षित रह सकें.

वीडियो..

सैकड़ों परिवारों की सेवा संस्था के द्वारा की गई मदद

सेवा भारती संस्था के जिला संचालक राजीव करीर का कहना है कि बीते साल भी कोरोना काल में सैकड़ों परिवारों की सेवा संस्था के द्वारा मदद की गई थी. इस साल को भी संक्रमित मरीजों व उनके परिजनों के साथ भी लगातार संपर्क किया जा रहा है और जरूरत का सामान उन्हें घर द्वार पर ही मुहैया करवाया जा रहा है. इसके अलावा गरीब परिवारों को भी राशन व दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है.

गौर रहे कि जिला कुल्लू में सामाजिक संस्थाओं के अलावा राजनीतिक पार्टियां भी समाज सेवा के कार्य में जुटी हुई हैं. भाजपा के द्वारा जहां सेवा ही संगठन अभियान चलाया गया है. वहीं, कांग्रेस के द्वारा भी लोगों की मदद के लिए गांधी हेल्पलाइन शुरू की गई है.

ये भी पढ़ेंः-कैसे होगा गुजारा! कोरोना महामारी ने तोड़ी पर्यटन कारोबारियों की कमर

ABOUT THE AUTHOR

...view details