कुल्लू: विकसित देशों की तरह कुल्लू में भी सेंसिबिक ट्रैफिक सिस्टम लागू हो गया है. कुल्लू में वाहनों की स्पीड बहुत ज्यादा रहती है, इस बात का खुलासा कुल्लू शहर में लागे आईटीएमएस सिस्टम के पहले चालान में हुआ है. शहर में वाहनों की स्पीड 85 तक रहती है. ऐसे में अब शहर में ओवर स्पीड चलने वाले वाहनों पर लगाम लगेगी.
इन नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालकों पर ट्रैफिक पुलिस कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी. जानकारी के मुताबिक नियम तोड़ने वाले चालकों को सात दिनों के भीतर पुलिस कंट्रोल रूम में चालान का भुगतान करना होगा.
कुल्लू में अब वाहन चालकों को 40 स्पीड से ज्यादा वाहन दौड़ाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि पहले दिन आईटीएमएस सिस्टम से दो वाहनों के चालान हुए हैं. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सिस्टम लागू होने के पहले दिन ही दो चालान काटे गए हैं. बताया जा रहा है कि एक वाहन पांच मार्च की रात को ओवर स्पीड में था. वाहन की स्पीड 84.6 आंकी गई थी. वहीं दूसरे मामले में पांच मार्च को ही शाम करीब छह बजे एक वाहन की स्पीड 81.12 थी.