कुल्लू: जिला कुल्लू में ढालपुर के देवसदन सभागार में सामाजिक संस्था री इमेजिन जिंदगी ने एक दिवसीय नशा निवारण, रक्तदान जागरूक और सड़क सुरक्षा को लेकर सेमिनार का आयोजन किया. इसमें विभिन्न सामाजिक बुराइयों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. सेमिनार में समाजसेवी सुभाष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
समाजसेवी सुभाष शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने और यातायात नियमों के पालन कर समाज में एक बेहतरीन मिसाल बनने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए. साथ ही सुभाष शर्मा ने युवाओं को रक्तदान और सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर देश का नाम रोशन करने की बात कही.
महिला थाना प्रभारी गरिमा सूर्या ने सोशल मीडिया और सड़क सुरक्षा को लेकर से छात्रों को बताया. साथ ही छात्रों के साथ विचार साझा किये और बच्चों के सवालों के जबाब भी दिए. इसके अलावा बाल अपराधों और आपराधिक गतिविधियों से बचने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.